Advertisement

छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, SUV और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, 6 घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना डौंडी थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब गुंडरदेही क्षेत्र के निवासी एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • बालोद,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र में एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. हादसे में मौके पर छह की जान गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सात घायलों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत

दुर्घटना में मृतकों की पहचान दुर्पत प्रजापति (30), युवराज साहू (30), चार महिलाएं सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50), इमला बाई (55) और सात वर्षीय जिग्नेश कुंभकार के रूप में हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Advertisement

साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मामले में पुलिस का कहना है कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement