Advertisement

छत्तीसगढ़: ससुराल जाने के लिए निकला था युवक, रास्ते में जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला

अंबिकापुर शहर में दोस्त के साथ ससुराल जाने के लिए निकले युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला. जबकि, उसके दोस्त की जान बाल-बाल बच गई. वन विभाग ने रास्ते में उन्हें समझाया भी था कि आगे हाथी है. इसलिए उस तरफ न जाएं. युवक ने उनकी बात नहीं मानी और आगे बढ़ गया. तभी उसे हाथी ने कुचलकर मार डाला.

वन विभाग ड्रोन से हाथी की निगरानी कर रहा था. वन विभाग ड्रोन से हाथी की निगरानी कर रहा था.
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में जंगली हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला. युवक अपने दोस्त के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था. उसका दोस्त किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा. रविवार सुबह युवक का शव गाड़ाघाट बांसबाड़ी के पास पड़ा हुआ मिला. सूचना पर वनविभाग के अधिकारी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि जंगली हाथी पिछले तीन दिनों से शहर के पास डेरा जमाए हुए है. अभी भी गाड़ाघाट के आगे लालमाटी के जंगल में मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, गाड़ाघाट निवासी प्रकाश केरकेट्टा (32) पुत्र रामलाल शनिवार रात अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर ससुराल कोरबा के मोरगा जाने के लिए निकला था.

Advertisement

गाड़ाघाट की ओर हाथी आने की खबर पर वह साथी के साथ वहीं रुक गया. वन अमले द्वारा सभी को हाथी की ओर न जाने की समझाइश दी जा रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद प्रकाश केरकेट्टा बांसबाड़ी की ओर चला गया. इस दौरान हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला.

साथी ने बताई पूरी घटना
प्रकाश केरकेट्टा के साथ निकले युवक ने बताया कि दोनों शनिवार रात को बांसबाड़ी की ओर जा रहे थे. इस दौरान हाथी भी वहां पहुंच गया तो दोनों भागने लगे. हाथी ने उन्हें दौड़ाया तो वह गड्ढे में गिर गया. लेकिन प्रकाश को हाथी ने कुचलकर मार डाला. 

डीएफओ पंकज कमल ने शव को देखकर हाथी द्वारा कुचलने की पुष्टि की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तीन दिनों से शहर सीमा के पास डटा है हाथी
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले 19 जनवरी की सुबह कल्याणपुर के जंगल से भटकते हुए हाथी शहर की सीमा में आ गया था. सरगवां में हाथी ने एक निजी फार्म के वाउंड्रीवाल और संजय पार्क के पास स्थित सीसीएफ के बंगले का आहाता तोड़ दिया था. बांसबाड़ी से होकर हाथी तकिया और गाड़ाघाट के जंगलों में चला गया था. वन विभाग ड्रोन से हाथी की निगरानी कर रहा था. कल हाथी को लालमाटी की ओर खदेड़ दिया गया था. शनिवार रात को हाथी कब वापस आया, इसकी जानकारी वनविभाग के अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement