Advertisement

छत्तीसगढ़ में कार-ट्रक की टक्कर में महिला आईपीएस के माता-पिता और दादी की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक महिला आईपीएस अफसर के माता-पिता और दादी की सड़क हादसे में जान चली गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे में महिला आईपीएस के माता-पिता और दादी की मौत. (Representational image) हादसे में महिला आईपीएस के माता-पिता और दादी की मौत. (Representational image)
aajtak.in
  • दुर्ग,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला आईपीएस अफसर के माता-पिता और दादी की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

पुलिस के अनुसार, आईपीएस अफसर पीडी नित्या वर्तमान में लद्दाख में लेह जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं. पीडी नित्या के माता-पिता और दादी कार से मंगलवार रात जामुल पुलिस थाना क्षेत्र के खेदामारा गांव के पास से गुजर रहे थे. तीनों लोग भिलाई शहर के स्मृति नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. ये लोग किसी काम से कार से बेरला गांव गए थे.

Advertisement

भीषण हादसे में इन लोगों की चली गई जान

बेरला गांव से वापस लौटते समय खेदामारा के पास सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई. इससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने देखा तो तुरंत सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन सभी की मौत हो गई. मृतकों में नित्या के पिता 65 वर्षीय पी वेंकटरत्नम, मां 60 वर्षीय पी शांति और 85 वर्षीय दादी शामिल हैं.

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रक भिलाई के एक स्टील प्लांट से सीमेंट प्लांट तक स्लैग लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. (एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement