Advertisement

दो देवरों के साथ मिलकर महिला ने प्रेमी को ईंट मारकर किया बेहोश, फिर करंट लगाकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक महिला ने अपने दो देवरों के साथ मिलकर अपने प्रेेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला के दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी महिला फरार है. पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त को महिला ने अपने प्रेमी के सिर पर ईंट से वार कर बेहोश कर दिया. इसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नरेश शर्मा
  • कांकेर,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक महिला ने अपने दो देवरों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को खेत में छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मामले की जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी युवकों की भाभी अब तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के नक्सल प्रभावित गोंडाहुर में हुई. यहां रहने वाली महिला ने अपने देवरों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि 11 अगस्त को नकुल पांडे ने अपने बेटे नवदीप पांडे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवदीप का एक महिला के यहां आना जाना था. जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वह नहीं मिली. पुलिस महिला के देवरों को थाने लेकर आई और सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

महिला ने अपने दो देवर के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई काम के सिलसिले में केरल में रह रहा है. इस बीच नवदीप पांडे का उनकी भाभी के साथ अफेयर हो गया. नवदीप रोज घर आकर परेशान करने लगा. इसी को लेकर उन्होंने भाभी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. इसके बाद 9 अगस्त को जब नवदीप घर में आया तो उन्होंने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद बिजली का झटका देकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में बिजली पोल के पास फेंक दिया.

Advertisement

वारदात को लेकर क्या बोले एएसपी?

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपी महिला अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की एक टीम को महिला को ढूंढ़ रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement