Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाकर्मियों की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छह नक्सली ढेर 

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में छह नक्सली मारे गए छत्तीसगढ़ में छह नक्सली मारे गए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. सुरक्षाबलों ने बीजापुर में हुई मुठभेड़ में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें छह नक्सली मारे गए. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह मुठभेड़ बासागुड़ा पुलिस थाना इलाके के चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई.  

Advertisement

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी संयुक्त टीम

आईजी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी. उसी दौरान दोनों के बीच आमना-सामना हुआ. इस टीम में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे. 

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीजापुर छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होगी. इसको लेकर सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement