Advertisement

'5 साल पहले रमन सरकार ने फंसाने की कोशिश की, अब ED...' महादेव ऐप का जिक्र कर भूपेश बघेल का पलटवार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 5 साल पहले उन्हें फंसाने की कोशिश की थी. सीएम बघेल ने कहा कि उसी दिन से प्रदेश में भाजपा के पतन की शुरुआत हो गई थी. 

भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो) भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

महादेव बेटिंग ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरम है. जबसे केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अपनी जांच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिया है, तबसे बीजेपी लगातार कांग्रेस और सीएम पर हमलावर है. अब इस मामले में सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है.  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 5 साल पहले उन्हें फंसाने की कोशिश की थी. सीएम बघेल ने कहा कि उसी दिन से प्रदेश में भाजपा के पतन की शुरुआत हो गई थी. 

Advertisement

सीएम बघेल ने क्या कहा? 

सीएम ने कहा, "पांच साल पहले मुझे षड्यंत्र से फंसाने की कोशिश डॉ. रमन सिंह ने की थी, उसी दिन से प्रदेश में भाजपा के पतन की शुरुआत हुई थी. अब ED के माध्यम से मेरे खिलाफ केंद्र सरकार षड्यंत्र कर रही है, उनके भी पतन की शुरुआत हो चुकी है. आप षड़यंत्रपूर्वक किसी को बदनाम करने की कोशिश करेंगे तो आपका पतन निश्चित है. छत्तीसगढ़िया लोग सीधे जरूर होते हैं, लेकिन न्यायप्रिय भी होते हैं." 

पीएम मोदी के बयान पर बोले बघेल 

वहीं भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कहा कि वो कहते हैं कि ओबीसी समुदाय से हैं, इसलिए उन्हें गाली दी जाती है, लेकिन मैं भी तो ओबीसी हूं, तो फिर मुझे क्यों गाली देते हैं.  

'महादेव ऐप से मिलता है पैसा, छत्तीसगढ़ में लोग भी कहते हैं BhuPay करो', केंद्रीय मंत्री का CM पर हमला

Advertisement

पीएम मोदी ने क्या कहा था? 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. छत्तीसगढ़ के सीएम बताएं उनका घोटाले से क्या संबंध है. पूरा छत्तीसगढ़ एक ही बात बोल रहा है. 30% टक्का, आपका काम पक्का' पैसा जुआ खेलने वालों का है. गरीबों को लूटा है महादेव एप के जरिए. सब को पता है इस एप के तार कहां तक जुड़े हैं. यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं.   

सीएम बघेल ने दिया था जवाब 

वहीं सीएम बघेल ने इस मामले में कहा कि इससे बड़ा क्या मजाक हो सकता है. किसी को पकड़ा कर अगर मैं पीएम का नाम बुलवा दूं तो क्या आप पीएम से पूछताछ करेंगे. किसी का नाम उछालना बहुत आसान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है. एजेंसियां ​​चुनाव लड़ रही हैं ये सभी बीजेपी के पक्ष में हैं. मुझे सिर्फ बदनाम कर रहे हैं. कोई शर्म नहीं है बीजेपी वालों को. बीजेपी मुझसे डर गई है, इसलिए मेरा नाम लेके मुझे बदनाम कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement