Advertisement

महासमुंद सर्किट हाऊस में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, डंडे और रॉड से हमले में कई घायल

महासमुंद के सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के दौरे पर स्वागत को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. लाठी-डंडों से हुई मारपीट में 7 लोग घायल हुए. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद यादव
  • महासमुंद,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के महासमुंद दौरे के दौरान सर्किट हाउस में स्वागत को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में लाठी, डंडे और रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति का सिर फट गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

डॉ. सलीम राज महासमुंद के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. मारपीट की घटना सर्किट हाउस परिसर में कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

स्वागत को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

इस मामले पर डॉ. सलीम राज ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह विवाद मुतवल्ली और पूर्व मुतवल्ली के बीच का है. मस्जिदों को राजनीतिक अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए. प्रशासन की लापरवाही भी स्पष्ट है, क्योंकि मेरे दौरे की जानकारी पहले से दी गई थी, फिर भी मौके पर पुलिस मौजूद नहीं थी.

महासमुंद के एसडीएम हरी शंकर पैकरा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि विवाद महासमुंद जामा मस्जिद के मुतवल्ली के कार्यकाल समाप्त होने के बाद उत्पन्न हुआ. दोनों पक्षों ने वक्फ बोर्ड में अपना-अपना दावा पेश किया था. जब दोनों पक्ष सर्किट हाउस में पहुंचे, तो विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 296, 191(2), 191(3), 115, और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement