Advertisement

छत्तीसगढ़: सीएम के दौरे से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, BSF का जवान घायल

घायल जवान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. जवानों ने मौके से 2 जिंदा आईईडी भी बरामद किए हैं. बीएसएफ कोयलीबेड़ा इलाके में तैनात है.

धमाके में घायल हुआ एक जवान धमाके में घायल हुआ एक जवान
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया है. इस विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. मामला जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है. यह धमाका सीएम भूपेश बघेल के कांकेर के निर्धारित दौरे से ठीक पहले शक्रवार सुबह हुआ. यहां सीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बस्तर डिविजन के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कांकेर जिले के चरमा क्षेत्र में लघु फसल प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन इकाई का उद्घाटन करने वाले हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घायल जवान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. जवानों ने मौके से 2 जिंदा आईईडी भी बरामद किए हैं. बीएसएफ कोयलीबेड़ा इलाके में तैनात है. विस्फोट में घायल हुए 30 बीएन कैंप के जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है."

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोयालीबेड़ा थाना क्षेत्र के कोयालीबेड़ा-पनिदोबीर रोड पर सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई. इस दौरान बीएसएफ जवानों का एक दल एक बीमार सहयोगी को इलाज के लिए बाहर निकाल रहा था. मोटरसाइकिल पर सवार जवान पानिदोबीर शिविर से बीमार जवान को उठाकर वापस कोयालीबेड़ा शिविर की ओर जा रहे थे. जब वह मार्कनार गांव के पास पहुंचे तो विस्फोट हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement