Advertisement

Chhattisgarh: पहले कराया एक्सीडेंट, फिर भी नहीं मरी पत्नी तो पति ने घोंट दिया गला

छत्तीसगढ़ में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति और भतीजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या का राज छुपाने के लिए एक्सीडेंट का मामला दर्ज कराया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी.

महिला की हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार महिला की हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
महेंद्र नामदेव
  • जशपुर,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति और दो भतीजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए इस वारदात को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अपने पति के चरित्र पर शक करती थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच लड़ाई होती थी. इससे परेशान होकर महिला के पति ने हत्या की साजिश रची थी. 

Advertisement

यह मामल बगीचा थाना के अंतर्गत चौकी पणडारापाठ इलाके का है. पुलिस ने बताया कि संदीप यादव (24) ने 10 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 5 बजे उसकी चाची मायके जाने के लिए निकली थी. वह मारूति कार  04/एच.ए. 6339 में शंकरगढ़ के जगीमा गांव जा रही थी. कार पवन यादव चला रहा था और कामारिमा घाट के पास कार के ब्रेक नहीं लगे और कार गड्ढे में जा गिरी. जिसमें उसकी चाची की मौत हो गई. 

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि महिला की मौत एक्सीडेंट से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी. फिर पुलिस ने गहराई से इस मामले की जांच शुरू की. शक के बिना पर पुलिस ने महिला के पति अर्जुन यादव और कार ड्राइवर पवन यादव को हिरासत में लिया. इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

Advertisement

अर्जुन यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी प्रमिला यादव उस पर शक करती थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता था. इससे परेशान होकर उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची. 10 फरवरी को प्रमिला अपने मायके जाएगी. उसी दौरान कामारिमा घाट पर उसका एक्सीडेंट करवा कर उसे मरवा देगा. इसमें उसने अपने भतीजों को शामिल किया और तय समय के अनुसार दोनों उसके घर पहुंच गए. 

प्रमिला को कार में बैठकर कामारिया घाट के पास ले जाया गया. अर्जुन कार को धीरे-धीरे खाई की तरफ ले गया और कूद गया. इसके बाद एक-एक कर पवन और अलोक यादव भी गए. इसके बाद कार 25 फुट नीचे खाई में गिर गई. लेकिन प्रेमिला इस हादसे में बच गई और वहां से भागने लगी. इस अर्जुन ने अपनी पत्नी प्रमिला को पकड़ा और गमछे से उसका गला दबा दिया. 

इसके बाद आरोपी पवन यादव ने अपनी चाची के मायके फोन किया और कहा कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया जिसमें प्रमिला यादव की मौत हो गई. इसके बाद पवन और संदीप ने स्थानीय थाने में जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement