Advertisement

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या

Chhattisgarh Crime: रायगढ़ में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात को छुपाने के लिए आरोपियों ने एक झूठी कहानी भी बनाई थी. लेकिन पुलिस के स्निफर डॉग के साथ सीसीटीवी ने पूरी वारदात की कलई खोलकर रख दी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नरेश शर्मा
  • रायगढ़,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस हत्या की मुख्य आरोपी प्रेमिका निकली. जिसने अपने नए प्रेमी के हाथों पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी. घटना का खुसाला करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात को छुपाने के लिए आरोपियों ने एक झूठी कहानी भी बनाई थी. लेकिन पुलिस के स्निफर डॉग के साथ सीसीटीवी ने पूरी वारदात की कलई खोलकर रख दी. हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. 

युवक की हत्या के मामले प्रेमिका और प्रेमी गिरफ्तार 

यह मामला बीते 30 जून और 01 जुलाई के बीच का है, जब मृतक मनीष पंडा (30) कई घंटों से घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जूटमिल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मनीष पंडा की लाश अमलीभौना के पास नेशनल हाईवे 49 के किनारे पड़ी मिली. लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए और कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने प्रेमिका को पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगी. जब सख्ती दिखाई गई तो उसने सारा राज खोलकर रख दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से लेकर आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और स्निफर डॉग ने कई महत्वपूर्ण सुराग मिले. इसके बाद सरिता पटेल और महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement