Advertisement

सुकमा: पूर्व नक्सली को उसी के पुराने साथियों ने मार दी चाकू, हाल ही में किया था सरेंडर

कभी नक्सली रहे बारसे मासा ने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उसे सुकमा जिले के सानपेनटा गांव में रखा गया था.

aajtak.in
  • सुकमा,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 7 जुलाई को नक्सलियों ने अपने एक पुराने साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस ने रविवार को दी. पुलिस द्वारा मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार बारसे मासा नाम का इस नक्सली पर उसके साथियों ने ही प्राणघातक हमला कर दिया था. इस घटना को सुकमा जिले के सानपेनता गांव में अंजाम दिया गया था.

Advertisement

छत्तीसगढ़ का ये इलाका किस्ताराम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है, पुलिस के बयान के अनुसार इस घटना को अंजाम शनिवार की शाम दिया गया. पुलिस रिर्पोट के मुताबिक  बारसे मासा पर हमला धारदार हथियार ये किया गया था. इस हमले में उसकी मौत हो गई. रविवार की सुबह जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही उसने केस दर्ज कर लिया जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई और बारसे मासा हुए हमले की जांच कर रही है.

माओवादी संगठन का था सदस्य

बारसे मासा साल 2010 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के साथ जुड़ा था, जिसके बाद वो लगातार इसी संगठन के साथ जुड़ा रहा, लेकिन अभी हाल ही में उसने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उसे फिर से सुकमा जिले के सानपेनता गांव में रखा गया था.

Advertisement

तीन राज्यों की लगती है सीमा

छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला ऐसी घटनाओं की वजह से चार्चा के केंद्र में रहता है, 7 जुलाई को ही वहां पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, उन नक्सलियों के पास भारी मात्रा में गोला बारूद और विस्फोटक सामग्री था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. 
सुकमा जिला छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में पड़ता है और इसकी पहचान एक आदिवासी बहुल जिले के तौर पर है, छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित इस जिले की सीमा ओडिसा, तेंलगाना और आंध्र प्रदेश से लगती है. सुकमा जिला को साल 2012 में दंतेवाड़ा से अलग कर के बनाया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement