Advertisement

रामलला के ननिहाल की वो प्रोफेसर, जिसने हाथों से लिख दिए रामचरितमानस के सातों अध्याय

संगीत प्रोफेसर ईला मुखर्जी ने तुलसीदास की रामायण रामचरितमानस के सातों अध्यायों को हाथों से लिखा है. ईला मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने रामायण लिखना 2004 में शुरू किया था और दिसंबर 2023 में इसको समाप्त किया. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं.

ईला मुखर्जी ने रामचरितमानस के सातों अध्याय को लिखा ईला मुखर्जी ने रामचरितमानस के सातों अध्याय को लिखा
महेंद्र नामदेव
  • रायपुर ,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंदखुरी में रामलला का ननिहाल है. जिसे मां कौशल्या का मंदिर कहा जाता है. यहां रहने वाली संगीत प्रोफेसर ईला मुखर्जी ने तुलसीदास की रामायण रामचरितमानस के सातों अध्यायों को हाथों से लिखा है. ईला मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने रामायण लिखना 2004 में शुरू किया था और दिसंबर 2023 में इसको समाप्त किया.

ईला मुखर्जी ने बताया कि उन्हें परिवार की तरफ से पूरा सहयोग मिला. जिसकी वजह से वो यह कार्य कर पाईं. उन्होंने बताया कि वो दिन में कम से कम 20 दोहें लिखती थीं.

Advertisement

रामचरितमानस: जब अयोध्या में श्रीराम की दुल्हन बनकर पहुंचीं माता सीता, आनंदित हो उठा पूरा नगर 

प्रोफेसर ने रामचरितमानस के सातों अध्यायों को हाथों से लिखा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हमारे प्रभु अयोध्या पधार रहे हैं यह सुनकर मैं बहुत खुश हूं. मेरे राम ने मेरी पुकार सुनी मेरा सपना साकार हुआ. मैंने जो 20 साल से रामायण लिखी उसका आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो गया मैं बहुत खुश हूं.

बता दें, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण द्वार लग गया है. सागौन की लकड़ी पर सोने की परत को चढ़ाया गया है.

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है

इस द्वार के ठीक समाने भगवान रामलला का गर्भगृह है, यहीं से भक्तों को रामलला के दर्शन होंगे. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है, जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी.

Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं को वाराणसी के आचार्य गणेशवर शास्त्री द्रविड़ और काशी के मुख्य आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में 121 आचार्य पूरी कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement