Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, STF के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एसटीएफ की वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया. घटना गोरला नाला के पास शाम 5:45 बजे हुई. ब्लास्ट में वाहन को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई, लेकिन दो जवान मामूली घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
जितेंद्र बहादुर सिंह/सुमी राजाप्पन
  • बीजापुर,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के दो जवान घायल हो गए. यह घटना गोरला नाला के पास मुख्य मार्ग पर हुई, जब सुरक्षा बल नक्सल अभियान से लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, शाम 5:45 बजे के करीब एसटीएफ की एक वाहन नक्सल अभियान से लौट रही थी. जैसे ही वाहन गोरला नाला के पास पहुंची, माओवादियों ने पहले से लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को सक्रिय कर दिया. ब्लास्ट वाहन के गुजरने के तुरंत बाद हुआ, जिससे शॉक वेव्स के प्रभाव से वाहन चालक और दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर

किसी बड़े नुकसान से बची फोर्स

इस विस्फोट में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, न ही किसी वाहन को गंभीर क्षति पहुंची. घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया.

इलाके में तलाशी अभियान जारी

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए यह ब्लास्ट किया था, लेकिन गनीमत रही कि सभी जवान सुरक्षित हैं. दोनों घायल जवानों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है. सुरक्षा बलों ने इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है और नक्सलियों की खोज में तलाशी अभियान जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement