Advertisement

सुकमा में एनकाउंटर में मारा गया नक्सली, सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 142 को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली के पास से हथियार, वायरलेस और अन्य चीजें बरामद की गई है. एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब डीआरजी की टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • सुकमा,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के तुमार गट्टा और सिंगावरम गांवों के पास जंगल में हुई. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि जगरगुंडा एरिया कमेटी से जुड़े माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात को ऑपरेशन शुरू किया गया था. उन्होंने कहा, गोलीबारी की घटना के बाद एक नक्सली का शव बरामद हुआ है.

Advertisement

मारे गए नक्सली के पास सुरक्षाबलों ने एक लोडेड बंदूक, एक वायरलेस सेट, विस्फोटक और नक्सलियों से संबंधित सामग्री बरामद की है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.

वहीं इस एनकाउंट को लेकर पुलिस ने कहा कि इस घटना के साथ ही इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement