Advertisement

बीजापुरः नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में जन अदालत लगाकार की चार ग्रामीणों की हत्या, 16 को बनाया बंधक

यह घटना गंगालूर इलाके के मेटापाल की है. नक्सलियों ने गांव के 25 लोगों को अगवा कर लिया. पुलिस मुखबिरी के शक में इनमें से चार लोगों की जन अदालत लगाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी.

फोर्स ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है (फाइल फोटो-पीटीआई) फोर्स ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • बीजापुर,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • मुखबिरी के शक में 25 ग्रामीणों को अगवा किया था
  • 16 ग्रामीण अब भी कब्जे में, 5 चंगुल से निककर भागे
  • रविवार को मारे गए ग्रामीणों को होगा पोस्टमार्टम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 25 ग्रामीणों को अगवा कर लिया था, जिनमें से चार की हत्या कर दी गई. 16 अन्य ग्रामीण अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं, जबकि 5 ग्रामीण किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो गए.

Advertisement

यह घटना गंगालूर इलाके के मेटापाल की है. नक्सलियों ने गांव के 25 लोगों को अगवा कर लिया. पुलिस मुखबिरी के शक में इनमें से चार लोगों की जन अदालत लगाकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी.

वहीं, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच सुरक्षाबलों ने किसी तरह चारों शवों को उफनती नदी और घने जंगल के बीच से लेकर गंगालूर आए. रविवार को मारे गए चारों ग्रामीणों का पोस्टमार्टम होगा.

बताया जा रहा है कि बीजापुर में ही नक्सलियों ने 30 अगस्त को कुटरु थाना में तैनात एक एएसआई को अगवा कर लिया था. वो शाम को ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. अगले दिन 31 अगस्त की सुबह उनका शव कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के पास सड़क किनारे मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement