Advertisement

Chhattisgarh: नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, बड़ी साजिश हुई नाकाम

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. मुखबिर की सूचना पर जैसे ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख कई नक्सली भागने में कामयाब रहे.

मुठभेड़ के बाद नक्सलियों से सामान बरामद (फोटो-आजतक) मुठभेड़ के बाद नक्सलियों से सामान बरामद (फोटो-आजतक)
सुमी राजाप्पन
  • गढ़चिरोली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें कई नक्सली घायल हुए और भाग निकले. पुलिस ने मौके से विस्फोटक और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है.

बताया जा रहा है कि मुखबिर के जरिए पुलिस को नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसके बाद रविवार शाम को महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल टीम को रवाना किया गया था. जानकारी के मुताबिक जैसे ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख कई नक्सली भाग में कामयाब रहे.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन  पुलिस को मौके से एक नग भरमार बन्दूक, एक पिस्टल, एक वाकी-टॉकी, नक्सल दैनिक उपयोग की समाग्री, नक्सल साहित्य बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 20 से 25 नक्सली मौजूद थे. भूमकाल सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रखी थी, लेकिन पुलिस के जवानों ने इसे विफल कर दिया. नक्सल विरोधी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल की देखरेख में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement