Advertisement

छत्तीसगढ़: 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण करने वालों में 1 लाख इनामी भी शामिल

सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारी के सामने जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के नौ नक्सलियों ने बिना हथियार के सरेंडर किया. सभी नक्सलियों के खिलाफ कई मामलों में वारंट जारी हुए थे. अब सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

आत्मसमर्पण करने वाले नौ नक्सली आत्मसमर्पण करने वाले नौ नक्सली
aajtak.in
  • सुकमा,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में एक लाख के इनामी DKMS अध्यक्ष सहित आठ मिलिशिया कमांडर शामिल हैं. आत्म समर्पण करने वाले सभी नक्सली कई मालमों में वारंटी थे.

बुधवार को सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियोंं के सामने जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के नौ नक्सलियों ने बिना हथियार के सरेंडर किया. सभी नक्सलियों के खिलाफ कई मामलों में वारंट जारी हुए थे. अब सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी. अधिकारियों का मानना है कि इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

Advertisement

आत्मसमर्पण करने वालों में एक लाख के इनामी DKMS अध्यक्ष सहित आठ मिलिशिया कमांडर शामिल हैं. सभी ने एएसपी गौरव मण्डल, द्वितीय कमान अधिकारी सरोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार आलोक, एसडीओपी गिरिजा शंकर साव, शिखर मरावी, रोहित शुक्ला, सीआरपीएफ 217 वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट प्रभांशु प्रभाकर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया.

अधिकारियों ने बताया कि, यह सभी नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी और गोलापल्ली एलओएस के सक्रिय नक्सली सदस्यों के साथ थाना गोलापल्ली और मरईगुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत हुई विभिन्न नक्सली मुठभेड़ों में शामिल रहे थे.

ये नक्सली सड़क खोदने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नक्सली संगठन की मीटिंग आयोजित करवाने, सुरक्षाबलों की रैकी करने, माओवादियों के लिए राशन के अलावा अन्य जरुरी सामान की सप्लाई करने का काम करते थे. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं.

इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में  मरईगुड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवादी साहू, थाना प्रभारी गोलापल्ली उप निरीक्षक आशीष कंसारी और डीआरजी कमाण्डर किस्टाराम उप निरीक्षक मड़कम मुदराज का विशेष योगदान रहा है.

Advertisement

इन नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण

1. मिलिशिया सदस्य उईका बाला पिता रामा निवासी रायगुड़ा

2. सुन्नम धर्मा पिता राम निवासी तिंगनपल्ली

3. बेडमा रामचेट्टी पिता बोज्जी निवासी भट्टीगुड़ा

4. डीएकेएमएस अध्यक्ष भट्टीगुड़ा सोढी कोसा पिता तमैया निवासी भट्टीगुड़ा

5. सीएमएन अध्यक्ष पोड़ियम सोना पिता बुधरा निवसी रायगुड़ा,

6. आर्थिक कमेटी सदस्य बेडमा रामा पिता एंका निवासी भट्टीगुड़ा

7. जनमिलिशिया सदस्य पोड़ियम बुधरा पिता नंदा निवासी रायगुड़ा

8. उईका भीमा पिता राममूर्ती निवासी भट्टीगुड़ा

9. बेड़मा कामा पिता एंका निवासी भट्टीगुड़ा

( रिपोर्ट - धर्मेंद्र सिंह )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement