Advertisement

हिंगा-कोसा समेत बस्तर में 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने दावा किया कि गणेश उइके 62 साल का हो चुका है. अब वह बीमार भी रहने लगा है. उसके पागलपन के कारण पूरा दल परेशान है. नक्सली हिंसा के लिए कुख्यात 25 लाख का इनामी नक्सली गणेश उइके दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सचिव है.

नक्सल नेता गणेश उइके का बॉडीगार्ड भी शामिल नक्सल नेता गणेश उइके का बॉडीगार्ड भी शामिल
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

बस्तर में सक्रिय नक्सलियों के बड़े नेता माने जाने वाले गणेश उइके के मुख्य अंगरक्षक नंदा उर्फ़ बारसे समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है. इनमें नक्सल नेता दंपति हिंगा और कोसा भी शामिल हैं. दोनों की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में CRPF और पुलिस पर बुरकापाल, भेज्जी, टाहकवाड़ा, चोलनारम मैलवाड में हमला की वारदातों में शामिल रहे नक्सली भी हैं. इन सभी घटनाओ में सौ से ज्यादा जवानों की शाहदत हुई थी. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो पर 8-8 लाख और एक पर 5 लाख रुपए का इनाम है.

Advertisement

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने दावा किया कि गणेश उइके 62 साल का हो चुका है. अब वह बीमार भी रहने लगा है. उसके पागलपन के कारण पूरा दल परेशान है. नक्सली हिंसा के लिए कुख्यात 25 लाख का इनामी नक्सली गणेश उइके दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सचिव है. दरभा पश्चिम और और दक्षिण बस्तर डिवीजन समेत तीनों डिवीजन की कमान उसी के पास है.

एसपी कमलोचन कश्यप के मुताबिक सरेंडर करने वाले नक्सलियों से और भी अहम सूचनाएं मिलने की संभावना है. बस्तर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल करने का अभियान चला रखा है. इसके चलते ही कई कुख्यात नक्सली आत्मसमर्पण के लिए घुटने टेक रहे हैं.

बीते दिनों सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले में CRPF के 25 जवन शहीद हो गए थे. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने नक्सली हिंसा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. सुरक्षाबलों ने भी नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चलाकर कई नक्लियों का खात्म भी किया और कुछ को गिरफ्तार भी किया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement