Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर को पसंद आया योगी आदित्यनाथ का सीएम बनना

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. योगी के सीएम बनने से बीजेपी और आरएसएस खेमे में खुशी का माहौल तो है ही, साथ ही पाकिस्तान के लोग भी योगी को लेकर सकारात्मक हैं.

पाकिस्तान की मशहूर गायिका नरोदा मालिनी पाकिस्तान की मशहूर गायिका नरोदा मालिनी
सुनील नामदेव
  • रायपुर ,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. योगी के सीएम बनने से बीजेपी और आरएसएस खेमे में खुशी का माहौल तो है ही, साथ ही पाकिस्तान के लोग भी योगी को लेकर सकारात्मक हैं. पाकिस्तान की मशहूर गायिका नरोदा मालिनी ने कहा है कि यूपी में महंत को सीएम बनाने से राजनीति में धार्मिक भावना जगेगी.

Advertisement

दरअसल नरोदा आजकल भारत में हैं. नरोदा रायपुर में एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि यूपी में महंत के सीएम बनने से राज्य का कल्याण होगा. नरोदा के बताया जैसे ही उन्होंने वाघा बॉर्डर से हिंदुस्तान में पहला कदम रखा तो वहां उन्हें यूपी के सीएम के बारे में पता चला. नरोदा योगी आदित्यनाथ की राजनैतिक छवि और आध्यात्मिक अध्ययन से भी नरोदा प्रभावित हुईं. नरोदा ने कहा- राजनीती में धर्म का कुछ हिस्सा होना चाहिए. इससे राजनीती साफ सुथरी और लोक कल्याणकारी होती है.

शरीफ को सुनाया था गायंत्री मंत्र
नरोदा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र का पाठ किया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर नरोदा का गायत्री मंत्र खूब देखा और सुना जा रहा है. नरोदा का दावा है प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी गायत्री मंत्र सुनकर आत्मिक शांति का अनुभव हुआ. नरोदा ने बताया कि जब नवाज शरीफ गायत्री मंत्र सुनकर एक अलग दुनिया में खो गए.

Advertisement

इसके अलावा नरोदा मालिनी ने हिंदुस्तान आने पर भी खुशी जाहिर की. नरोदा ने कहा कि हिंदुस्तान उन्हें बेहद पंसद आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement