Advertisement

PDS घोटाला: रमन सिंह के आरोप पर सामने आई IAS अधिकारी की चिट्ठी

छत्तीसगढ़ के पीडीएस घोटाले मामले में IAS अधिकारी अनिल तुतेजा द्वारा रमन सिंह को एक चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में जोर देकर कहा गया है कि उन्हें गलत केस में फंसाया जा रहा है. ये पूरा केस राजनीति से प्रेरित है. तुतेजा के मुताबिक रमन सिंह की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान उनकी तारीफ भी की थी.

पूर्व सीएम रमन सिंह पूर्व सीएम रमन सिंह
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के PDS घोटाले मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में जुबानी जंग का दौर जारी है. कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम रमन सिंह की तरफ से दो IAS अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस PDS मामले में उन्हें आरोपी बता दिया गया था. अब उसी मामले में आरोपी बताए गए IAS अधिकारी अनिल तुतेजा ने रमन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि वे एक पीड़ित हैं और राजनीति के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.

Advertisement

चिट्ठी में अनिल तुतेजा लिखते हैं कि हैरानी की बात है कि जिस मामले में आपकी खुद की सरकार ने कहा था कि तमाम आरोप आधारहीन हैं और ये एक काल्पनिक घोटाला है, उसी केस में मुझे पेश होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मीडिया में आप लगातार प्रचार कर रहे हैं कि नान घोटाले में मैं आरोपी हूं. लेकिन मैं साफ कर दूं कि ये सब पूरी राजनीति से प्रेरित है और काल्पनिक भी. बिना किसी आरोप के भी मेरे खिलाफ जांच चल रही है. मैं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान भी ज्वाइंट सेक्रेटरी था और आज भी उसी पोस्ट पर हूं. मैं आपसे अपील करता हूं कि वर्तमान सरकार के खिलाफ कोई एक्शन ना लें और बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें. पहले ही मैं काफी प्रताड़ना का सामना कर चुका हूं.

Advertisement

तुतेजा ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि रमन सिंह की सरकार द्वारा ही उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया गया था, जिसमें साफ लिखा था कि उनके कार्यकाल के दौरान पीडीएस सिस्टम सबसे बेहतरीन था. इसी आधार पर उनकी तरफ से रमन सिंह से अपील की गई है कि वे उन पर बेबुनियाद आरोप ना लगाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement