Advertisement

अटल जी जैसे महान नेता ने हमें छत्तीसगढ़ दिया: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि सन 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत ही शांतिप्रद तरीके से तीन नए राज्य (छत्तीसगढ़, उत्तरांचल और झारखंड) बनाए थे. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास की बहुत संभावना हैं.

पीएम मोदी पीएम मोदी
लव रघुवंशी
  • रायपुर,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की हर समस्या का निदान विकास के मार्ग से होगा. हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे है. पीएम ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि अटल जी जैसे महान नेता ने हमें छत्तीसगढ़ दिया. 16 साल पहले जब छत्तीसगढ़ बना तो किसी ने नहीं सोचा था कि नक्सल प्रभावित राज्य आगे चलकर भारत के अन्य राज्यों के साथ विकास की दौड़ में टक्कर लेगा.

Advertisement

पीएम ने कहा कि सन 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत ही शांतिप्रद तरीके से तीन नए राज्य (छत्तीसगढ़, उत्तरांचल और झारखंड) बनाए थे. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास की बहुत संभावना हैं. कुछ सालों बाद जब यहां लोग आएंगे तो देखेंगे कि एक छोटा सा राज्य भी क्या कमाल कर सकता है. टूरिज्म के क्षेत्र में कम पूंजी के निवेश से कई लोगों को रोजगार मिल सकता है.

देश का भला गरीबी से मुक्ति में ही है. पहले गैस कनेक्शन पाना कठिन था, लेकिन अब आसान है. हम हर गरीब बच्चे को जिसकी शिक्षा पूरी नहीं हो सकी, उसे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लाकर अच्छी नौकरी पाने में सक्षम चाहते हैं.

मोदी एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्योत्सव का शुभारंभ किया. यहां उन्होंने एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी का उद्घाटन किया. मोदी ने नया रायपुर से पुराने रायपुर के बीच सार्वजनिक परिवहन बसों के लिए रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) का शुभारंभ किया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया और एकात्म पथ का लोकार्पण भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement