Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 5 जवान शहीद, 9 नक्सली ढेर

मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं. वहीं मुठभेड़ में मुठभेड़ में कम से कम 9 नक्सली मारे गए हैं और करीब 15 घायल हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला (सांकेतिक तस्वीर) छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला
  • नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़
  • 5 जवान शहीद, 9 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. एक ऑपरेशन के दौरान बीजापुर के तारेम में DRG और CRPF की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं. वहीं मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में 20 लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कम से कम 9 नक्सली मारे गए हैं और करीब 15 घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि के लिए हमें और समय की आवश्यकता होगी. हमारे अनुमान के अनुसार, वहां करीब 250 नक्सली थे.

बताया जा रहा है कि इस नक्सल विरोधी अभियान में STF, DRB, CRPF और COBRA के लगभग 400 कर्मी शामिल थे. इससे पहले बीते महीने मार्च में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की बस पर ये हमला नारायणपुर में हुआ था. जानकारी के मुताबिक DRG के जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे तभी उनके वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया. हमले की पुष्टि करने वाले एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों की बस पर हमला किया.

छत्तीसगढ़ में तीन साल में 970 नक्सली घटनाएं

2 फरवरी 2021 को लोकसभा में नक्सली घटनाओं को लेकर सरकार से जानकारी मांगी गई थी. गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने इसका जवाब दिया था. उनके मुताबिक देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली घटनाओं में कमी आ रही है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2018 में देशभर में 833 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2019 में घटकर 670 और 2020 में घटकर 665 हो गई. 

Advertisement

हालांकि, छत्तीसगढ़ में 2019 की तुलना में 2020 में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. लोकसभा में दिए जवाब में सरकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2018 से लेकर 2020 तक तीन सालों में 970 नक्सली घटनाएं हुई थीं, जिनमें सुरक्षाबलों के 113 जवान शहीद हुए थे. वहीं, 2019 में छत्तीसगढ़ में 263 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2020 में करीब 20% बढ़कर 315 हो गईं. जबकि, 2019 में नक्सली हमलों में छत्तीसगढ़ में 22 जवान शहीद हुए थे और 2020 में 36 जवानों की जान गई. 

रिपोर्ट- धर्मेंद्र महापात्रा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement