Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच इलेक्शन कमीशन से गर्भवती महिलाओं ने लगाई ये गुहार

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि घर पर ही उनके मतदान की व्यवस्था कराई जाए. क्योंकि वोट डालना उनका मौलिक अधिकार है. वो किसी भी हाल में अपना वोट खराब नहीं करना चाहती हैं. मंगलवार को पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान हुए.

गर्भवती महिलाएं वोट डालने के लिए उक्सुक गर्भवती महिलाएं वोट डालने के लिए उक्सुक
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर ,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान हुए. बताया जा रहा है कि करीब 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं अंबिकापुर विधानसभा की रहने वाली दो गर्भवती महिलाओं ने कहा कि वो भी वोट डालना चाहती हैं पर उनका 9वां महीना चल रहा है. डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट बोला है, ऐसे में वों वोट कैसे डालें. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

जूही पांडे नाम की महिला का 9वां महीना चल रहा है और अंजली सिंह का 8वां. दोनों को डॉक्टरों ने पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है. ज्यादा देर तक खड़े रहने, बैठने और यात्रा करने से की पूरी तरह से मनाही है. जूही पांडे का कहना है कि उनके यहां 17 तारीख को मतदान होना है और डॉक्टरों ने उन्हें डिलीवरी की डेट भी उसी दिन की दी है. जिसके कारण वो अपना वोट नहीं डाल पाएंगी.

गर्भवती महिलाओं को घर पर वोट डालने की व्यवस्था हों 

ऐसे में इन महिलाओं ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि घर पर ही उनके मतदान की व्यवस्था कराई जाए. क्योंकि वोट डालना उनका मौलिक अधिकार है. वो किसी भी हाल में अपना वोट खराब नहीं करना चाहती हैं. 

Advertisement

मतदान के दौरान हुईं छिटपुट हिंसा की घटनाएं

बता दें, नक्सल प्रभावित कुछ इलाकों में छिपपुट घटनाएं भी हुईं लेकिन सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के इरादों का नाकाम कर दिया. पहले फेज की वोटिंग में जहां जनता में उत्साह दिखा वहीं, वीआईपी उम्मीदवार भी वोट करने पहुंचे. कोई वोटिंग से पहले भगवान की शरण में पहुंचा तो कोई अपनी पत्नी को साथ लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement