Advertisement

छत्तीसगढ़: मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 8 महिलाओं को किया रेस्क्यू, 9 पुरुष गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने भिलाई के सबसे बड़े सूर्या मॉल में स्पा सेंटर के आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की रेड पड़ते ही स्पा सेंटर का मलिक सेंटर से फरार हो गया. मगर, पुलिस ने मौके से 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और 8 युवतियों को रेस्क्यू कर लिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग जिले में चल रहे बड़े देह व्यपार का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने 9 युवकों को गिरफ्तार किया है और स्पा में काम करने वाली 9 युवतियों को रेस्क्यू किया. पुलिस की रेड पड़ते ही स्पा सेंटर का मलिक फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया. 

यह स्पा सेंटर भिलाई के सूर्या मॉल में चल रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मुखबिर के जरिए मिली थी. इसके बाद एक टीम का गठन कर स्पा में छापेमारी की गई थी. स्मृति नगर पुलिस चौकी अंतर्गत सूर्या मॉल स्थित एसेंस स्पा सेंटर में आईपीएस निखिल राखेचा और आईपीएस वैभव की टीम ने मिलकर छापेमार कार्रवाई की.

Advertisement

असम और बंगाल से लाई गई थीं लड़कियां

कस्टमर की डिमांड पर स्पा सेंटर में देह व्यापार का गैर कानूनी कार्य किया जा रहा था. असम और बंगाल की सुंदर लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था. दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने घटना का खुलासा करते बताया कि सूर्या टीआई मॉल जुनवानी स्थित एसेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं.

इस पर सीएसपी भिलाईनगर निखिल राखेचा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा छापा मारा गया. इस दौरान स्पा सेंटर में अन्य राज्य से असम और बंगाल से बुलाई गई महिलाओं से गैर कानूनी कार्य करवाया जा रहा था. छापे के दौरान मौके से ग्राहकों और महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है. स्पा सेंटर के मालिक की संलिप्तता भी इस अवैध कार्य में पाई गई.

Advertisement

पीटा एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई 

मामले में एसपी दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्पा के मालिक और स्पा के संचालक मोहम्मद शरीफ खान के साथ 9 ग्राहकों को पकड़ा गया है. मामले में कार्यवाही जारी है. आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कारवाही की गई है.

मौके से संदिग्ध चीजों को रिकवर किया गया है. स्पा की टाइमिंग 10 बजे तक थी, लेकिन देर रात तक कस्टमर को बुलाया जाता था. रेस्क्यू की गई महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी. मानव तस्करी की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement