Advertisement

छत्तीसगढ़: कैंसर से पति की मौत के बाद सती हुई महिला, पुलिस बोली- चिता पर किसी ने बैठते नहीं देखा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक महिला द्वारा सती होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस इसे सती से जोड़कर नहीं देख रही है. क्योंकि महिला को मुक्तिधाम में चिता पर सवार होते व जलते हुए किसी ने नहीं देखा.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नरेश शर्मा
  • रायगढ़,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पति की मौत के बाद उसकी जलती चिता पर बैठकर खुद को सती कर लिया. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लेकिन शुरुआती जांच में सती होना नहीं लग रहा है.

इस वजह से लगाया जा रहा है सती होने का अंदाजा

Advertisement

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिवांग पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम चिटककानी में कैंसर से अपने पति जयदेव गुप्ता की मौत के बाद महिला द्वारा चिता पर खुद को सती करने का मामले प्रकाश में आया है.

यह भी पढ़ें: सती प्रथा की तरह तीन तलाक के गवाह बनने वाले मौलवियों पर भी हो केस: मीनाक्षी लेखी

हालांकि, पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला को किसी ने चिता पर न तो सवार होते देखा है न जलते हुए. बस मुक्ति धाम में महिला के कुछ सामान मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने पति के साथ सती हो गई.

बेटे से भी पूछताछ कर रही है पुलिस

इस पूरे मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने महिला के बेटे से रिपोर्ट लेकर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सूचना के बाद पुलिस चिता स्थल पर भी गई थी. वहां से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही मामले में बेटे से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की सती के अलावा अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है. ऐसे में जांच के बाद ही महिला के मौत की सही वजहों का पता लग पाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement