Advertisement

Chhattisgarh: रायपुर से मुंबई जा रही इनोवा में मिले 4.5 करोड़ रुपये, हवाला कनेक्शन होने की आशंका

रायपुर पुलिस ने आमनाका में एक इनोवा कार से ₹4.5 करोड़ नकद जब्त किए. पैसे एक विशेष कंपार्टमेंट में छुपाए गए थे. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन उन्होंने नकदी के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. प्रारंभिक जांच में यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है.

इनोवा से ₹4.5 करोड़ कैश बरामद इनोवा से ₹4.5 करोड़ कैश बरामद
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. आमनाका में चेकिंग के दौरान एक सफेद इनोवा कार (23 BH 8886 J) से करीब ₹4.5 करोड़ नकद बरामद किए गए. यह रकम कार में विशेष रूप से बनाए गए एक खुफिया कंपार्टमेंट में छिपाई गई थी.

पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें कार चालक भी शामिल है. हालांकि, आरोपियों ने नकदी के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुर से मुंबई जा रही इस गाड़ी में बड़ी मात्रा में नकद राशि मौजूद है.

Advertisement

इनोवा से 4.5 करोड़ नकद बरामद

इसी आधार पर पुलिस ने कार को रोका और तलाशी के दौरान भारी रकम बरामद की. प्रारंभिक जांच में यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पैसा कहां से आया और कहां जा रहा था, इसकी जांच चल रही है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आमानाका में चेकिंग प्वाइंट लगाया था.

पुलिस मामला  दर्ज कर जांच शुरू की

सीएसपी अमन झा (आजाद चौक डिवीजन) ने पुष्टि की है कि जब्त किए गए पैसे को लेकर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके अलावा, पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह पैसा नागपुर के पास किसी दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया जाना था. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस रकम के असली मालिक की तलाश जारी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement