
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की सुबह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 38वीं बटालियन के कैंप में एक कांस्टेबल ने एएसआई रैंक के अधिकारी पर गोली चला दी, जिससे अधिकारी की तत्काल मौत हो गई. बताया जाता है कि कांस्टेबल का एएसआई से विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने गुस्से में गोली मार दी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
घटना रायपुर स्थित आईटीबीपी कैंप में हुई. जानकारी के अनुसार सुबह एएसआई और कांस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कांस्टेबल गुस्सा हो गया और एएसआई पर गोली चला दी. इस घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: J-K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घेर लिए 2-3 आतंकी, ताबड़तोड़ फायरिंग, एक जवान घायल
बिहार का रहने वाला है गोली मारने वाला कांस्टेबल
रिपोर्ट के मुताबिक, गोली चलाने वाले कांस्टेबल की पहचान 32 वर्षीय सरोज कुमार के रूप में हुई है. सरोज बिहार का रहने वाला है. जबकि मृतक एएसआई की पहचान हरियाणा के 56 वर्षीय एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ITBP जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, टॉयलेट में मिला शव
फिलहाल आरोपी कांस्टेबल को कैंप के अंदर से हिरासत में लिया गया है. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.