Advertisement

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में 8 बच्चों की मौत

कांकेर जिले में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. इसमें 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं. ये हादसा जिले के कोरर थाना क्षेत्र में हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया.

कांकेर में भीषण सड़क हादसा कांकेर में भीषण सड़क हादसा
सुमी राजाप्पन
  • कांकेर ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दर्दनाक हादसे की खबर है. स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ट्रक से टक्कर में ऑटो के उड़ गए परखच्चे

Advertisement

गौरतलब है कि कोरर थाना क्षेत्र में बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इसमें 8 बच्चों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पीड़ित परिवारों की चीत्कार से सिहर उठे लोग

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक व भारी संख्या में लोग घटनास्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिवारों की चीत्कार से यहां मौजूद लोग सिहर उठे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement