Advertisement

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत

बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए. पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे. सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक पिकअप वाहन पलटने से कई लोगों की जान चली गई. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक पिकअप वाहन पलटने से कई लोगों की जान चली गई.
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे. बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए. पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे. सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में मृतकों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

 

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना पीड़ितों के परिजनों और रिश्तेदारों को दे दी गई है.

इससे पहले 9 अप्रैल को दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ था. कुम्हारी थाना क्षेत्र में केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुख
इस दर्दनाक घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Advertisement

कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।

घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024


 

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने X पर ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement