Advertisement

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये, विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एक नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये नकद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें इलाके में एक नक्सली ठिकाने की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस अभियान में STF, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और उसकी विशेष इकाई कोबरा (CoBRA) कमांडो के साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गरियाबंद,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये नकद और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी. यह बरामदगी गुरुवार को मैनपुर थाना क्षेत्र के पांड्रिपानी गांव के पास स्थित एक पहाड़ी जंगल से की गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि इस अभियान में STF, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और उसकी विशेष इकाई कोबरा (CoBRA) कमांडो के साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें इलाके में एक नक्सली ठिकाने की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

Advertisement

गड्ढे में छिपा रखा था सामान

एसपी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान एक पेड़ के नीचे जमीन में छिपाकर रखा गया एक सफेद बोरी बरामद किया, जब इसे खोला गया, तो इसके अंदर से 8 लाख रुपये नकद, 13 जिलेटिन की छड़ें, नक्सली बैनर, एक डायरी और नक्सली साहित्य मिला. यह आशंका जताई जा रही है कि बरामद नकदी स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से नक्सलियों द्वारा जबरन वसूली के रूप में एकत्र की गई थी.

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, ताकि नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा सके. अधिकारियों का मानना है कि यह ठिकाना नक्सलियों के किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है.

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों को आर्थिक और रणनीतिक रूप से बड़ा झटका लगा है. इससे उनके गतिविधियों पर प्रभाव पड़ेगा और आगे भी सुरक्षा बल इसी तरह सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म किया जा सके.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement