Advertisement

छत्तीसगढ़: स्कूल बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 छात्र घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना मुख्यमंत्री ने दुख जताया और घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • कोंडागांव,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत हो गई गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 छात्र घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

यह हादसा कोंडागांव के चिकलपुटी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुआ. पुलिस का कहना है कि मोहला-मानपुर जिले के केवट टोला गांव के सरकारी स्कूल के छात्र बस में सवार होकर बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के टूर पर गए थे. घर लौटते समय रात करीब 2 बजे उनकी बस ट्रक से टकरा गई.

सड़क हादसे में टीचर और ड्राइवर की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस ड्राइवर और एक टीचर की मौके पर ही मौत हो गई. घायल छात्रों को तुरंत कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायल छात्रों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि स्कूल बस दुर्घटना में एक शिक्षक और ड्राइवर की मौत की खबर बेहद दुखद है. घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. साथ ही पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement