Advertisement

छत्तीसगढ़ में अफसरशाही का एक और कारनामा, SDOP पर डैम का पानी चुराने का आरोप

छत्तीसगढ़ में अफरशाही का दूसरा कारनामा सामने आया है. अब बालोद में एक पुलिस अफसर पर डैम का पानी चुराने का आरोप लगा है. आरोपी अधिकारी मछली पालन के लिए डैम का पानी चोरी कर रहा था. इससे पहले छत्तीसगढ़ में ही डैम में मोबाइल गिरने के बाद मोटर से पानी खाली करने का मामला सामने आया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • धमतरी,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

डैम में गिरे मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बहाने का मामला सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एसडीओपी पर डैम का पानी चोरी करने का आरोप लगा है. अफरशाही का यह कारनामा राज्य के बालोद जिले के दर्रीटोला डैम में सामने आया है. आरोपी पुलिसकर्मी पर डैम का पानी चुराकर मछली पालन में इस्तेमाल करने का आरोप है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस अफसर पिछले एक साल से पानी चोरी कर रहा है. मामले को जल संसाधन विभाग के अधिकारी के संज्ञान में लाने के बाद उन्होंने मोटर निकलवाकर जांच कराने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

इससे पहले कांकेर जिले के पंखाजूर में एक फूड इंस्पेक्टर ने पानी में गिरा अपना महंगा मोबाइल निकालने के लिए बांध का लाखों लीटर पानी ही बहा दिया था. एक फोन के खातिर बहाए गए पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया था, लेकिन वह खराब हो चुका था.

दरअसल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के एक फूड ऑफिसर रविवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे. यहां अफसर का महंगा मोबाइल फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर पुल पर लबालब 15 फीट तक भरे हुए पानी में गिर गया था. अधिकारी ने मोबाइल को ढूंढने के लिए पहले पास के गांववालों को लगाया. अच्छे-अच्छे गोताखोर उतारे. लेकिन असफलता ही हाथ लगी.

इसके बाद फोन को निकालने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई. फिर बाकायदा 30 एचपी का पंप लगाकर जलाशय का पानी बाहर निकलवा दिया. पानी निकालने के लिए तीन दिनों से लगातार पंप चलता रहा था. हालांकि, जलाशय से लगातार पानी निकालने की बात ऊपर तक पहुंची और सिंचाई विभाग के अधिकारी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे थे और पंप को बंद करवाया गया था. 

Advertisement

SDO को भी जारी हुआ था नोटिस

मामला सामने आने के बाद कांकेर जिले की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी और अफसर को सस्पेंड कर दिया था. कलेक्टर शुक्ला ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरसी धीवर को बांध के बाहरी हिस्से से पानी निकालने की मौखिक अनुमति देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जारी निलंबन आदेश के मुताबिक, अधिकारी विश्वास ने परलकोट जलाशय के 'वेस्ट वियर' से लगभग 4104 क्यूबिक मीटर यानी 41 लाख लीटर पानी डीजल पंप से बहा दिया था.

(रिपोर्ट: किशोर साहू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement