Advertisement

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर किए 10 नक्सली

सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इंसास-1 और एक एसएलआर बरामद किया है.

10 नक्सली ढेर. (फाइल फोटो) 10 नक्सली ढेर. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इंसास-1 और एक एसएलआर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि हाल में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. 

Advertisement

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षाबलों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे सुकमा के भंडारपदर गांव के जंगली इलाके में दक्षिण बस्तर डीवीसी के माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के बाद तलाशी में सीपीआई कैडर के 10 नक्सलियों के शव बरामद किया गया है.सुरक्षाबलों को मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इंसास, एक एसएलआर भी बरामद की है.

2026 तक होगा नक्सलवाद का खात्मा

बताया जा रहा है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी. जिसमें केंद्रीय मंत्री ने साल 2026 तक पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म करने की बातें कहीं हैं. इसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गए हैं. इस साल अब तक 257 से ज्यादा नक्सली  ढेर किया जा चुके हैं. 

Advertisement

वहीं, केंद्र के मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त भारत की दिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जनवरी 2024 से अब तक कुल 257 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. 861 को गिरफ्तार किया गया और 789 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके हैं.

इसके अलावा 2010 के सर्वाधिक मृत्यु के स्तर 1005 से 90% घट कर सितंबर, 2024 तक 96 थी. ये चार दशकों बाद साल 2022 में पहली बारी मृत्यु की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है. साथ ही टॉप 14 नक्सली लीडर न्यूट्रलाइज्ड किया जा चुका है. 

वहीं, माओवादियों का गढ़ समझे जाने वाले क्षेत्रों में सिक्योरिटी वैक्यूम को समाप्त कर साल 2019 से 279 नए कैम्पों की स्थापना द्वारा सुरक्षा ग्रिड का विस्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement