Advertisement

छत्तीसगढ़ में खुलेगी श्रीदेवी की फ‍िल्‍म यूनिवर्सिटी, राज्‍य सरकार ने दी मंजूरी

इसके अलावा दो और संस्थाओं रावतपुरा सरकार और महर्षि संस्था को यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी दी गई. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व मुंबई दौरे पर गए मुख्यमंत्री रमन सिंह से बोनी कपूर ने मुलाकात की थी. उन्होंने रायपुर में सिनेमा टीवी की पढाई के लिए एक यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव दिया था.

श्रीदेवी(फाइल फोटो) श्रीदेवी(फाइल फोटो)
अंकुर कुमार/सुनील नामदेव
  • रायपुर ,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की संस्था सोसाइटी फॉर मीडिया आर्ट्स को यूनिवर्स‍िटी खोलने की अनुमति राज्य सरकार से मिल गई है. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस संस्था को मंजूरी दे दी.

इसके अलावा दो और संस्थाओं रावतपुरा सरकार और महर्षि संस्था को यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी दी गई. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व मुंबई दौरे पर गए मुख्यमंत्री रमन सिंह से बोनी कपूर ने मुलाकात की थी. उन्होंने रायपुर में सिनेमा टीवी की पढ़ाई के लिए एक यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव दिया था.

Advertisement

इस बीच फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर आ गई. हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी संवेदना दिखाई और श्रीदेवी को बतौर श्रद्धांजलि यूनिवर्सिटी खोलने की अनुमति दे दी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह भी श्रीदेवी की फिल्में खूब देखा करते थे. वो उनकी कला के प्रशंसक और कद्रदान भी थे. लिहाजा श्रीदेवी की यादों को बनाए रखने के लिए उन्होंने बतौर श्रद्धांजलि इस यूनिवर्सिटी को अपनी अनुमति दी.

बताया जा रहा है कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी, उनके पति बोनी कपूर और अनिल कपूर सोसाइटी फॉर मीडिया आर्ट से जुड़े है. इस संस्था में संदीप मारवाह मुख्य भूमिका में है. यह संस्था रायपुर से सटे तिल्दा के माठ इलाके में अपना निजी यूनिवर्स‍िटी स्थापित करेगी.

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह यूनिवर्स‍िटी फिल्म निर्माण से जुड़ी  कला और ज्ञान के लिए स्थापित की जा रही है. इसे निजी यूनिवर्स‍िटी स्थापना और संचालन संशोधन विधेयक के तहत मंजूरी दी गई है. उनके मुताबिक इससे छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा. राज्य के अपर मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने उम्मीद जाहिर की है कि अगले शिक्षण सत्र से यह यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement