Advertisement

पुलिस लॉकअप में छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, छेड़छाड़ का है आरोप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक छात्र ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या की कोशिश की. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र को लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा गया था.

बिलासपुर में छात्र ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या की कोशिश की. बिलासपुर में छात्र ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या की कोशिश की.
सुनील नामदेव
  • बिलासपुर ,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक छात्र ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या की कोशिश की. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र को लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा गया था.

थाना सरकंडा की घटना
इस मामले में बिलासपुर के सरकंडा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल छात्र लॉकअप में था. आत्महत्या के प्रयास के दौरान पीड़ित छात्र जमीन पर गिरा गया. छात्र के गिरते ही आवाज आने पर थाने का स्टाफ तेजी से लॉकअप की ओर दौड़ा और पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

छेड़छाड़ का था आरोप
खुदकुशी की कोशिश करने वाले छात्र पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई और लॉकअप में बंद कर दिया गया. जबकि छात्र खुद को बेगुनाह बताता रहा. लॉकअप में बंद छात्र ने ठंड लगने की बात कहकर पुलिसकर्मियों से कंबल मांगा. इसके बाद उसने कंबल के किनारे लगे कपड़े की पट्टी से गला घोंटने की कोशिश की.

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement