Advertisement

सुकमा फायरिंग: जवानों के कथित ऑडियो को IG ने बताया फर्जी, उड़ी थी शराब पार्टी की अफवाह

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लीगंनपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोलीबारी में 4 जवानों की मौत के बाद दो जवानों के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है.

Jawans Jawans
धर्मेंद्र कुमार
  • सुकमा,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • सुकमा फायरिंग में वायरल ऑडियो को IG ने बताया फर्जी
  • सुकमा में 4 जवानों की हुई थी मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लीगंनपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोलीबारी में 4 जवानों की मौत के बाद दो जवानों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में दोनों जवानों की बातचीत में 4 जवानों की मौत और 17 जवान घायल होने की बात की जा रही है. ऑडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है. ऑडियो को लेकर तरह- तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है.

Advertisement

सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोलीबारी की घटना के बाद वायरल ऑडियो को लेकर बस्तर रेंज के आईजी सुदरराज पी प्रेस नोट टाइप कर सोशल मीडिया के माध्यम से इसे फर्जी बताया है. आईजी का कहना है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, वो फर्जी है. पूरी तरह से भ्रामक है. इसमें कोई भी बात सच नहीं है. ऑडियो की जांच भी शुरू कर दी गई है.  

आईजी ने कहा कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि घटना में 4 जवानों की मौत हुई और 3 जवान घायल हुए. उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले बैरक में कोई पार्टी नहीं चल रही थी. पूरी जानकारी गलत है जिस तरह से सोशल मीडिया पर यह जानकारी निकल कर सामने आ रही थी कि इस घटना के पहले जवानों ने बैरक में पार्टी की और शराब पी थी. यह जानकारी पूरी तरह से गलत है और ऐसे कोई भी साक्ष्य घटनास्थल पर नहीं मिले हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा जवान बैरक में सो रहे थे. तभी आरोपी जवान ने सो रहे जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे यह घटना हुई. जिस तरह से कथित ऑडियो में 17 जवानों के घायल होने की बात जवानों के द्वारा कही जा रही है, वह सरासर गलत है. पुलिस लगातार इस ऑडियो की जांच में भी जुटी हुई है. बस्तर आईजी ने कहा कि जिस तरह से यह ऑडियो वायरल हुई है और लोगों को भ्रामक जानकारी मिल रही है, ऑडियो कहां से वायरल हुआ, इसकी जांच भी की जा रही है. 

उन्होंने कहा कि यह ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है. आईजी ने कहा कि इस ऑडियो के साथ-साथ एक बात और सामने आ रही थी कि जवान मानसिक रूप से बीमार था और तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया. यह बात भी सरासर गलत है. जवान मानसिक रूप से ठीक था और बैरक में मौजूद अन्य जवानों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ. जिसके बाद जवान ने यह कदम उठाया. आईजी ने बताया कि घटना की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर जवान ने अपने साथियों पर गोली क्यों चलाई? वहीं, घटना को लेकर बस्तर आई जी ने कहा है कि इस घटना की जांच खुद सीआरपीएफ द्वारा की जा रही है और घटना की FIR मरईगुड़ा थाना में दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement