Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों ने 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया, हथियार और विस्पोटक समाग्री बरामद

पुलिस ने कहा, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी. तभी पामलूर के जंगलों में जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई. सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव और पिस्टल के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. नक्सली की पहचान पोट्टम लोकेश के रूप में हुई है.

मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया. मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया.
धर्मेन्द्र सिंह
  • सुकमा,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया है. पुलिस ने मौके से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक नक्सली सामग्री बरामद की है.

दरअसल, पुलिस की टीम को नक्सलियों के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर, 206 कोबरा बटालियन, 208 कोबरा बटालियन, 131 बटालियन सीआरपीएफ और 212 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली. इस दौरान गच्चनपल्ली और पामलूर के बीच जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता... मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

हथियार और विस्पोटक समाग्री बरामद

इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. सुरक्षा बलों का दबाव बढ़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ करीब 25-30 मिनट तक चली. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके की सर्चिंग करने पर एक अज्ञात नक्सली का शव मिला. शव के पास से 1 पिस्टल, 1 जोड़ी काली वर्दी, 4 जिलेटिन रॉड, 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 बैनर, 1 रेडियो, 1 कैलकुलेटर, 2 बम, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं.

वहीं, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नक्सली संगठन में एरिया कमेटी एसीएम और 5 लाख रुपए का इनामी पोट्टम लोकेश के रूप में हुई है. मृत नक्सली कट्टम बंजानी की पत्नी किस्टाराम एरिया कमेटी के अंतर्गत पडियोरा पोलो कमेटी अध्यक्ष (पार्टी सदस्य) के रूप में संगठन में सक्रिय है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसएसपी निखिल अखरेछा ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी. तभी पामलूर के जंगलों में जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई. सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव और पिस्टल के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. नक्सली की पहचान पोट्टम लोकेश के रूप में हुई है. उस पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का इनाम है. वह सुकमा जिले में कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement