Advertisement

Chhattisgarh: ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा 2 हजार का चालान, ITMS कैमरे में कैद हुई घटना

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक की गाड़ी का ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए वीडियो सामने आया. ITMS कैमरे ने घटना को कैद हो गई, जिससे 2000 रुपये का चालान काट गया. इस घटना से पुलिस का साफ संदेश है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं. जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

SP ने खुद की गाड़ी का चालान भरा SP ने खुद की गाड़ी का चालान भरा
मनीष शरण
  • बिलासपुर,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की गाड़ी ने सिग्नल तोड़ा और तुरंत ही उनका 2000 रुपये का चालान काट गया. यह घटना ITMS के कैमरे में कैद हो गई और चालान की सूचना एसपी के मोबाइल पर भी आई.

इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया. ऐसा कर यह संदेश देने की कोशिश की गई कि कानून सबके लिए बराबर है. चालान का भुगतान करते हुए एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के वक्त वह खुद गाड़ी नहीं चला रहे थे, बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक की गाड़ी ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल 

दरअसल, रविवार को एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर अवनीश शरण किसी कार्यक्रम में एक साथ शामिल होना था. कार्यक्रम स्थल की तरफ जाते वक्त एसपी ने कलेक्टर के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उनकी गाड़ी को ड्राइवर लेकर आने लगा. सत्यम चौक पर एसपी के ड्राइवर ने रेड सिग्नल तोड़ दिया. यह घटना ITMS कैमरे में कैद हो गई और तुरंत ही ऑटोमैटिक चालान जनरेट हो गया.

2 हजार रुपये का चालान पुलिस अधीक्षक ने भरा

इस घटना पर एसपी रजनेश सिंह ने मामले को लेकर हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि ऊपर वाला सब देख रहा है. उनका इशारा उन CCTV कैमरों की ओर था जो शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर नजर रखते हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कटते हैं. इस कदम से पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि बिलासपुर में ट्रैफिक नियम सबके लिए समान हैं, चाहे वो वीआईपी हों या आम नागरिक. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement