Advertisement

बीवी के अफेयर का था शक... इंजीनियर ने YouTube देख बनाया बम, फिर रिमोट से बिल्डर की कार में किया ब्लास्ट, Video

छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. इसी को लेकर उसने यूट्यूब से बम बनाना सीखा और फिर बिल्डर की डस्टर कार में बैटरी रिमोट से ब्लास्ट कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी. सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी.
रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शक था कि उसकी पत्नी का एक बिल्डर से अफेयर चल रहा है. इसी शक में उसने यूट्यूब से बम बनाना सीखा. फिर बिल्डर की डस्टर कार में बैटरी रिमोट से ब्लास्ट कर दिया. पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्ग एसपी ने कहा कि कार में ब्लास्ट करने वाले आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अरेस्ट कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, जवाहर नगर भिलाई के रहने वाले संजय बुंदेला ने पुलिस को सूचना दी थी कि कौशल बिल्डकॉन नाम से उसका ऑफिस है. ऑफिस के सामने उसकी डस्टर कार खड़ी थी. उसमें किसी विस्फोटक वस्तु से ब्लास्ट कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस मामले में थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.

यहां देखें Video

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले. फुटेज में देखा तो संदेही की कद काठी कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में काम करने वाली महिला के पति से मिलती जुलती नजर आई, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को पकड़ा और पूछताछ शुरू की.

यह भी पढ़ें: नोएडा: यूट्यूब से सीखा बम बनाना, बैग में रखकर दोस्त को थमाया

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सच उगल दिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बिल्डर संजय बुंदेला के साथ उसकी पत्नी के अफेयर के संदेह में इस घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि मोबाइल फ्लैश टैग एप डाउनलोड कर पत्नी के मोबाइल में इंस्टाल कर दिया था. इस घटना को उसने बिल्डर को डराने के लिए अंजाम दिया.

Advertisement

आरोपी ने कहा कि उसने यू-ट्यूब (YouTube ) देखकर बम बनाया, जिसमें उसने बच्चों के खिलौने वाले रिमोट का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसे गाड़ी में लगाया और ब्लास्ट कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि एक कार में ब्लास्ट की खबर मिली थी. पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की. ब्लास्ट किस तरह का है, जांच की तो पता चला कि नार्मल पटाखों में जो बारूद यूज होता है, वही था. कार मालिक से जानकारी लेकर तफ्तीश की गई, फिर आरोपी को पकड़ लिया गया. उसने बताया कि बच्चों के खिलौने की बैटरी और रिमोट को यूज करके बम बनाया. बारूद को एक डिब्बे में बंद करके उसको ब्लास्ट किया. उसको शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. आरोपी इंजीनियर है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement