Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में मारे गए तीन नक्सली, बीते एक हफ्ते में 16 ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. बीते 3 दिनों में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें सुरक्षबलों को सफलता मिली है. 3 अप्रैल को एक अन्य नक्सल विरोधी अभियान में 13 नक्सली मारे गए थे. सिर्फ 6 दिनों के भीतर अब तक 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बीजापुर,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तेलंगाना की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अंतरराज्यीय सीमा पर पुजारी कांकेर जंगल में तब हुई जब तेलंगाना की नक्सल विरोधी फोर्स ग्रेहाउंड्स की एक टीम अभियान पर निकली थी. उन्होंने कहा कि ग्रेहाउंड्स टीम को सहायक देने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी इलाके में मौजूद थी.

Advertisement

अधिकारी ने कहा इसी दौरान जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हो गया, 'मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए और मौके से हथियार भी बरामद किया गया है." उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. अभी तीन दिनों पहले भी बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम 13 नक्सली मारे गए थे.

यह मुठभेड़ नक्सलियों की गुरिल्ला आर्मी और कोबरा कमांडोज के बीच हुई थी. करीब आठ घंटे चली इस मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए थे. इसके साथ ही इस साल बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 43 नक्सली मारे जा चुके हैं.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तीन दिन पहले नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की जंगल वॉरफेयर यूनिट कोबरा का एक कमांडो घायल हो गया था. इसी के बाद जंगल में ऑपरेशन शुरू किया गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां पहले चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं.  

Advertisement

बस्तर रेंज के पुलिस आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ये मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा और कोरचोली गांवों के बीच जंगल में सुबह करीब छह बजे हुई थी जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी. 

नक्सलियों के ठिकाने से सुरक्षाबलों ने बाद में लाइट मशीन गन (LMG), एक 303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, बड़ी संख्या में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और गोले और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement