Advertisement

सुकमा: लोकसभा चुनाव से पहले 3 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, संगठन में संभाल रहे थे बड़ी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली. यहां एक लाख के इनामी सहित तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुनर्वास नीति से प्रभवित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पुलिस ने कहा है कि पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सारी सुविधाएं दी जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • सुकमा,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

सुकमा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीन हार्डकोर नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव से पहले सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले एक नक्सली के सिर पर एक लाख का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में वण्डो हिड़मा, सोड़ी हुंगा और सोड़ी देवा शामिल है. इसमें से वण्डो हिड़मा पर एक लाख का इनाम घोषित था.

सरेंडर करने वाले वण्डो हिड़मा चिंतागुफा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह सिंघनमडगू आरपीसी सीएनएम का अध्यक्ष था. वहीं सोड़ी हुंगा तुमालपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य था और सोड़ी देवा अरलमपल्ली पंचायत आरपीसी, उपाध्यक्ष था.  अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

Advertisement

नक्सली संगठन में बड़े पदों पर तैनात थे तीनों
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरेंडर करना वाला नक्सली वण्डो हिड़मा नक्सल संगठन में वर्ष 2005- 2015 तक सिंघनमडग़ू आरपीसी सीएनएम सदस्य था. वर्ष 2016 से अब-तक सिंघनमडग़ू आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रहा. वहीं नक्सली सोड़ी हूंगा नक्सल संगठन में वर्ष 2008-2009 तक ग्राम तुमालपाड़ बाल संघम सदस्य, वर्ष 2010-2018 तक बीमार होने के कारण संगठन छोड़कर घर पर रहा. वर्ष 2019 में पुन: संगठन में जुड़कर अब-तक तुमालपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य के पद पर सक्रिय रहा. 

वहीं सोड़ी देवा नक्सल संगठन में वर्ष 2016 से 2018 तक ग्राम अरलमपल्ली डीएकेएमएस सदस्य था. वर्ष 2019 से 2021 तक अरमलपल्ली पंचायत जनताना सरकार का उपाध्यक्ष था. वर्ष 2022 से अब-तक अरमपल्ली पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष के पद पर सक्रिय था.

रिपोर्ट - धर्मेंद्र सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement