Advertisement

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाका कुन्ना डब्बा के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. नक्सलियों के कैंप के पास जवान पहुंच चुके हैं. जवानों की कड़ी कारवाई के चलते नक्सलियों से हथियार और विस्फोटक भी बरामद होने की संभावना है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना की ओर अभियान शुरू किया था.

गोलीबारी तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच पहाड़ी पर हुई. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए जो ‘वर्दी’ पहने थे.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किये गए हैं. अधिकारी ने कहा कि तीनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement