Advertisement

सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 5 लाख के तीन इनामी समेत कुल 5 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं. इनमें से तीन नक्सिलयों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. पकड़े गए नक्सलियों को लेकर डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे. उनके खिलाफ चिंतागुफा थाने में पूर्व से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराध दर्ज थे.

5 लाख के तीन इनामी समेत कुल 5 नक्सली गिरफ्तार 5 लाख के तीन इनामी समेत कुल 5 नक्सली गिरफ्तार
धर्मेन्द्र सिंह
  • सुकमा,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सक्रिय एक महिला नक्सली समेत कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

इनमें से तीन नक्सलियों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी (2 लाख रुपये का इनामी)  कवासी गंगी (2 लाख रुपये की इनामी)  माडवी हिंगा, पोडियाम देवा, मुकेश पोडियाम (नक्सल सप्लायर) शामिल हैं.

Advertisement

दरअसल शनिवार को चिंतागुफा थाने से डीआरजी, जिला बल, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. टीम ने  दुलेड़ ग्राम और आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे. जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में इन नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वो थाना चिंतागुफा क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या समेत कई नक्सल गतिविधियों में शामिल थे. हत्या की यह घटना पुलिस मुखबिरी के शक में की गई थी.

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों को लेकर डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे. उनके खिलाफ चिंतागुफा थाने में पूर्व से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराध दर्ज थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement