Advertisement

छत्तीसगढ़: इस गांव में पहली बार फहरा तिरंगा, ग्रामीणों ने लगाए 'भारत माता की जय के नारे'

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तुमालपाड़ गांव में नक्सली दहशत के कारण आजादी के बाद से अब तक तिरंगा नहीं फहराया गया था. लेकिन सीआरपीएफ जवानों की मदद से पहली बार रविवार को तिरंगा फहराया गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • सुकमा,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तुमालपाड़ गांव में नक्सली दहशत के कारण आजादी के बाद से अब तक तिरंगा नहीं फहराया गया था. लेकिन इस बार 26 जनवरी यानि कि रविवार को तुमालपाड़ में सुरक्षा बलों के जज्बे से पहली बार तिरंगा फहराया गया.  यहां बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मिलकर पहली बार निर्भय होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया.

Advertisement

आजादी मिलने के बाद से यहां नक्सलियों के डर की वजह से तिरंगा नहीं फहराया गया था. हालांकि, देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के कमांडेंट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साथ मिलकर पहली बार राष्ट्रीय त्यौहार का जश्न मनाया. इस अवसर पर कमांडेंट हिमांशु पांडे ने ग्रामीणों को गणतंत्र का महत्व समझाया और सुरक्षा बल के जवानों ने तिरंगा फहराने के बाद ग्रामीणों को मिठाई बांटी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी परिवारों को राष्ट्रपति का न्योता, रिपब्लिक डे परेड में होगा शामिल

चिंतलनार में एक वर्ष में खुले 16 से ज्यादा पुलिस कैंप

सुकमा जिले में नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले पूवर्ती, चिंतलनार इलाके में एक वर्ष में 16 से ज्यादा पुलिस कैम्प खुले हैं. कभी चिंतलनार नक्सलियों का कोर इलाका था. यही वजह है कि आज तक वहां पर शासन की कोई योजना धरातल पर नहीं पहुंच पाई है. लेकिन पुलिस कैंप खुलने से यहां पर सरकारी योजनाओं को लेकर पहल तेज कर दी गई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट स्थित कर्तव्य पथ पर शानदार परेड हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर हुए इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पहुंचीं और तिरंगा फहराया. परेड के दौरान 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियों के जरिए भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement