Advertisement

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने नापाक हरकत की है. नक्सलियों द्वारा आज सुबह दंतेवाडा में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर एक आईईडी ब्लास्ट किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घायल साथी को उठाते हुए सीआरपीएफ के जवान घायल साथी को उठाते हुए सीआरपीएफ के जवान
aajtak.in
  • दंतेवाड़ा,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज सुबह एक आईईडी ब्लास्ट के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. शनिवार सुबह दंतेवाड़ा के बालासुर पल्ली मार्ग थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 195 बटालियन के दो जवान और एक मीडियाकर्मी घायल हो गए.पीएलजीए सप्ताह के दौरान जवान इलाके से पोस्टर हटा रहे थे, उसी दौरान आईईडी विस्फोट हुआ.

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर सूचित किया है कि वे पिछले वर्ष विभिन्न कारणों से अपनी जान गंवाने वाले 54 नक्सलियों की याद में आज से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाएंगे. यह पीएलजीए सप्ताह का 23वां अवलोकन होगा.

चुनाव के दौरान धमतरी में भी किया था ब्लास्ट

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान भी धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ था. गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए. इस दौरान बाइक में सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे. मौके पर दो IED होने की पुष्टि हुई थी. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया था. 

(रिपोर्ट-रौनक शिवहरे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement