Advertisement

दो शादियां, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और ब्रेकअप... सिरफिरे ने लड़की को सरेआम चाकू घोंपकर मार डाला, Video

CG News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक विवाहित व्यक्ति ने सरेआम 20 साल की लड़की की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. लड़की के साथ उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. दो महीने से लड़की ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था, इसी को लेकर आरोपी नाराज था.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.
राकेश मिश्रा पेंड्रा
  • रायपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां दुर्गेश नाम के शादीशुदा युवक ने 21 साल की लड़की को दिनदहाड़े चाकू घोंपकर मार डाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. राहगीरों ने देखा, लेकिन दहशत में कोई भी युवती की मदद के लिए आगे नहीं आया.

जानकारी के अनुसार, यह वारदात गौरेला जिले की है. यहां 21 वर्षीय रंजना यादव नाम की लड़की की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि मरवाही के लोहारी गांव का रहने वाला 29 वर्षीय दुर्गेश प्रजापति पहले दो शादियां कर चुका था. उसके बच्चे भी हैं. दुर्गेश एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था. उसका रंजना के साथ अफेयर चल रहा था.

Advertisement

यहां देखें Video

पिछले दो महीने से रंजना ने दुर्गेश से बात करना बंद कर दिया था और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. दुर्गेश उससे संपर्क करने की कोशिश करता रहा. बाद में उसने रंजना से अपने गिफ्ट और मोबाइल वापस मांगे. इसी के साथ मिलने के लिए दबाव बनाने लगा. बुधवार की सुबह उसने अपने पेट्रोल पंप मालिक को फोन कर छुट्टी मांगी और यह कहकर चला गया कि अब नहीं आऊंगा.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला और दो बॉयफ्रेंड... पति को अफेयर का पता चला तो पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, नींद की गोली देकर करवा दी हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्गेश ने हत्या की प्लानिंग काफी पहले ही कर ली थी. 15 दिन पहले उसने ऑनलाइन चाकू मंगवाया था. साजिश के तहत उसने पहले रंजना के गोरखपुर से आने का इंतजार किया, फिर उसका पीछा करते हुए गौरेला स्टेट बैंक पहुंचा. वहां पहले रंजना की चचेरी बहन के सामने उसने बातें कीं.

Advertisement

जैसे ही रंजना ने दुर्गेश को मोबाइल लौटाया तो दुर्गेश ने चाकू निकाला और पहले उसके पेट में वार किया. फिर बाद में गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए. चाकू के ताबड़तोड़ हमले से घायर रंजना की कुछ ही देर में मौत हो गई. इस दौरान आरोपी दुर्गेश वहीं बैठा रहा. लोग तमाशबीन बने रहे. इसके बाद वह वहां से चला गया. आरोपी अपने साथ एक और शर्ट लेकर आया था. घटनास्थल से भागने के बाद उसने कपड़े बदले और इलाके में घूमता रहा.

मरवाही पुलिस को घेराबंदी के दौरान आरोपी के बारे में पता चला तो टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे चिचगोहना गांव के पास गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शराब भी पी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement