Advertisement

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए और हथियार भी बरामद, ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh News: मुठभेड़ स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. माओवादियों की इंद्रावती एरिया कमेटी के कैडरों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर शुरू किया गया यह ऑपरेशन खबर लिखे जाने तक जारी है. 

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नारायणपुर-बीजापुर,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 107 नक्सली मारे जा चुके हैं.

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रभात कुमार ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक जांइट टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी बीच सुबह करीब 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी भी जारी है. 

Advertisement

एसपी के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. माओवादियों की इंद्रावती एरिया कमेटी के कैडरों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. 

इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान शामिल हैं. रुक-रुककर मुठभेड़ अभी भी जारी है. जवान नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement