Advertisement

सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता, एक-एक लाख के इनामी दो नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक-एक लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है. नक्सलियों से और भी कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

दो नक्सली गिरफ्तार दो नक्सली गिरफ्तार
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • सुकमा,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली कमांडर को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों नक्सली सुकमा और दन्तेवाड़ा जिले में कई नक्सली हमले में शामिल थे.

दोनों नक्सलियों को सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. नक्सली संगठन में 1 शख्स मिलिशिया कमाण्डर के पद पर था.  गिरफ्तार दोनों नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था.

Advertisement

इस कार्रवाई में जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम शामिल थी. शुक्रवार को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को कुकानार थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सूचना मिली थी. 

सूचना मिलने के बाद जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने कुन्ना के कांवडपारा और पेदापारा के जंगलों में सर्चिंग अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान ग्राम कुन्ना के जंगल पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को आते देख छुपने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. आरोपियों से भागने का कारण पूछने पर वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों नक्सलियों ने अपना नाम मुचाकी सुखराम उर्फ हड़मा और माड़वी बताया.

ये दोनों आरोपी प्रतिबंधित नक्सली संगठन में थे. पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 1 टिफिन बम (आईईडी), लगभग 08-10 किलोग्राम विस्फोटक, 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक मल्टीमीटर,  60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, फटाका, जूता, पिट्टू बैग, इंजेक्शन, दवाइयां, नक्सली साहित्य समेत कई चीजें बरामद की है. दोनों नक्सलियों के खिलाफ कुकानार थाना में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement