Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की नापाक हरकत, IED ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की है. ताजा मामला सुकमा के किस्ताराम पुलिस के तहत आने वाले इलाके का है जहां आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10.15 बजे हुआ, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी.

Advertisement

गश्त पर थे सुरक्षाकर्मी

उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 217वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा - सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) की 208वीं बटालियन और जिला बल के कर्मी ऑपरेशन में शामिल थे. सालटोंग गांव में सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डब्बामरका पुलिस कैंप से गश्ती शुरू की गई थी.

घायल सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि जब टीम सालटोंग के पास इलाके की घेराबंदी कर रही थी, तभी दो कर्मी प्रेशर आईईडी कनेक्शन के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों घायल कर्मियों को प्रारंभिक उपचार दिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement