Advertisement

खड़े ट्रक को पीछे से 2 ट्रकों ने मारी जोरदार टक्कर, एक ड्राइवर जिंदा जला

Chhattisgarh News: महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक खड़े ट्रक से दो ट्रक टकरा गए. जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक में ऑयल पेंट भरा था. टक्कर लगते ही उस ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते तीन ट्रक जलकर खाक हो गए और एक ड्राइवर जिंदा जल गया. मृत ड्राइवर सद्दाम अंसारी मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.

हाईवे पर 3 ट्रकों में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर हाईवे पर 3 ट्रकों में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर
सुमी राजाप्पन
  • महासमुंद,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक खड़े ट्रक से तेज रफ्तार दो ट्रक टकरा गए. इस हादसे के बात तीनों ट्रक जलकर खाक हो गए और एक ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. यह घटना देवरी के पास नेशनल हाइवे 53 पर देर रात हुई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक में ऑयल पेंट भरा था. टक्कर लगते ही उस ट्रक में आग लग गई.

Advertisement

देखते ही देखते तीन ट्रक जलकर खाक हो गए और एक ड्राइवर जिंदा जल गया. मृत ड्राइवर सद्दाम अंसारी मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. वह पिछले कुछ सालों से पिथौरा के बागड़पारा में रह रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तीनों ट्रकों में लगी आग को बड़ी मशक्कत से बुझाया.

टक्कर लगने से तीन ट्रकों में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, रायपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे-53 पर सांकरा के पास राखड़ लोडेड ट्रक ब्रेकडाउन के कारण सड़क किनारे खड़ा था. ट्रक का इंडिकेटर भी ऑन नहीं था. गाड़ी से उतरकर ड्राइवर आस-पास कहीं चला गया.

बुधवार रात 1 बजे ओडिशा से रायपुर आ रहे केबल लोडेड ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, उसके ठीक पीछे सरायपाली की तरफ से आ रहा ऑयल पेंट से भरे ट्रक का भी नियंत्रण खो गया और उसने भी दोनों गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद लगी आग की चपेट में तीनों ट्रक आ गए.   

Advertisement

एक ड्राइवर की मौत, एक जिंदा जला- पुलिस

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि बुधवार देर रात भगत देवरी के पास नेशनल हाइवे 53 पर एक ट्रक खड़ा था. इससे दो ट्रक टकरा गए और तीनों ट्रक में धूं-धूंकर जल गए. इस घटना में एक ड्राइवर लापता है और एक की मौत हो गई.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अनुरोध किया कि गाड़ी स्पीड लिमिट में चलाएं. हाइवे पर अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ी न करें.  

(रिपोर्ट- अरविंद यादव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement